राज्य-राजधानी
सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह

रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नीत इंडिया गठबंधन की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्यपाल ने उन्हें सरकार गठन के लिए आमंत्रित करते हुए 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करने का निर्देश दिया है।
राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा
हेमंत सोरेन ने अपने सहयोगी दलों के समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपे। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमने बहुमत का समर्थन पत्र सौंप दिया है। राज्यपाल ने मुझे शपथ ग्रहण तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर कामकाज संभालने को कहा है।”
चौथी बार संभालेंगे मुख्यमंत्री पद
सोरेन 28 नवंबर को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। यह उनका चौथा कार्यकाल होगा। इसके पहले, झामुमो के आवास पर हुई बैठक में गठबंधन के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना।
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी
राजभवन में आयोजित होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हो सकते हैं। झारखंड में इंडिया गठबंधन की इस जीत को जनता की उम्मीदों का परिणाम माना जा रहा है।