Connect with us

पूर्वांचल

मरदह में पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स का रूट मार्च, परखी सुरक्षा-व्यवस्था

Published

on

गाजीपुर। मरदह थाना क्षेत्र के बाजार में शुक्रवार को पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की संयुक्त टीम ने रूट मार्च किया। यह अभ्यास कमांडेंट जितेंद्र कुमार ओझा के आदेश और सहायक कमांडेंट जितेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में किया गया। रूट मार्च के दौरान जनपद के विभिन्न थानों और दंगा संभावित स्थानों की भौगोलिक स्थिति का निरीक्षण किया गया।

आरएएफ के अधिकारियों ने बताया कि यह अभ्यास कानून-व्यवस्था और आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए किया जा रहा है। इस दौरान जवानों ने संवेदनशील स्थानों की जानकारी एकत्रित की ताकि किसी भी प्रकार की उपद्रव या साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति में कम से कम समय में मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

सड़कों पर भारी पुलिस बल की तैनाती
मरदह बाजार की सड़कों पर भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री जवानों की उपस्थिति ने स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित किया। त्योहार के बाद अचानक हुए इस रूट मार्च को लेकर इलाके में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। हालांकि, पुलिस अधिकारियों ने इसे शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का एक नियमित अभ्यास बताया।

रूट मार्च में मरदह थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ शामिल रहे। उनके साथ 91 बटालियन आरएएफ के जवान और कंपनी कमांडर ने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पैदल गश्त के दौरान बाजार और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बंदोबस्त की जांच की गई।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कदम स्थानीय प्रशासन को बेहतर सहयोग देने और किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में त्वरित योजना लागू करने के उद्देश्य से उठाया गया है। स्थानीय लोगों से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील भी की गई।

Advertisement

इस रूट मार्च ने यह संदेश दिया कि प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa