Connect with us

अपराध

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी का प्रयास

Published

on

फर्जी सीबीआई अधिकारी बन ठग युवक ने चली चाल

करंजाकला (जौनपुर)। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शादाब से ठगी का प्रयास किए जाने का मामला बृहस्पतिवार को सामने आया। ठग युवक ने डॉक्टर को वीडियो कॉल कर खुद को मुंबई का एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बताया और फर्जी सीबीआई का पत्र भेजकर उन्हें ठगने का प्रयास किया। पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डॉ. शादाब ने पुलिस को बताया कि पिछले कई दिनों से उन्हें अलग-अलग नंबरों से संदिग्ध कॉल आ रही थीं। कॉल करने वाला कभी खुद को सीबीआई अधिकारी बताता तो कभी कस्टम अधिकारी। आरोपी लगातार उन्हें पैसे ट्रांसफर करने के लिए दबाव बना रहा था। हाल ही में, एक वीडियो कॉल के जरिए आरोपी ने खुद को मुंबई का उच्च पुलिस अधिकारी बताते हुए सीबीआई का फर्जी पत्र भेजा और डॉक्टर के परिवार के बैंक विवरणों के बारे में जानकारी मांगी।

डॉ. शादाब के अनुसार, ठग ने उनसे वीडियो कॉल पर एकांत में बात करने और घटना की जानकारी किसी और को न देने के लिए कहा। ठग ने उन्हें पैसे ट्रांसफर करने की भी मांग की। हालांकि, समय रहते डॉक्टर को ठगी का एहसास हो गया और उन्होंने तुरंत कॉल को काट दिया। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की जानकारी साइबर सेल और स्थानीय पुलिस को दी।

थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि पीड़ित डॉक्टर की शिकायत साइबर सेल को सौंप दी गई है और डॉक्टर को पैसे ट्रांसफर न करने की सलाह दी गई है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa