अपराध
एकता हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, परिजनों ने की सीबीआई जांच की मांग

कानपुर। जनपद के सिविल लाइंस क्षेत्र के निवासी और शेयर कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी की भूमिका को लेकर नई जानकारियां सामने आई हैं।
आरोपी के प्रेम संबंध की वजह से हत्या!
पुलिस के अनुसार, जिम ट्रेनर विमल सोनी के एकता से कथित प्रेम संबंध थे लेकिन जब विमल की शादी की बात चलने लगी तो एकता इसका विरोध कर रही थी। पुलिस के अनुसार, इसी वजह से विमल ने एकता की हत्या कर दी। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने मामले को एक नया मोड़ दे दिया है।
11 हड्डियां गायब, हत्या का कारण अब भी अज्ञात
डीएम कंपाउंड के ऑफिसर्स क्लब में एकता के चार महीने पुराने कंकाल से करीब 11 हड्डियां गायब पाई गई हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, कंकाल की हड्डियों में कोई फ्रैक्चर नहीं पाया गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि शव के डीकम्पोज होने के बाद कंकाल की कुछ हड्डियां मलबे में रह गई होंगी। रिपोर्ट में स्पष्ट नहीं हो पाया कि एकता की मौत का वास्तविक कारण क्या है, जिससे बरामद हड्डियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है।
परिवार का पुलिस जांच पर सवाल
राहुल गुप्ता और एकता के भाई हिमांशु ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं। हिमांशु का कहना है कि ऑफिसर्स क्लब में शव को दफनाने जैसी गतिविधियों में अकेले आरोपी का होना संदिग्ध है। परिवार ने पुलिस से सीबीआई जांच की मांग भी की है ताकि सही जानकारी सामने आ सके।
क्राइम सीन की रिक्रिएशन की तैयारी
अधिकारियों के अनुसार, हत्या के तरीकों और कारणों की पुष्टि के लिए क्राइम सीन को फिर से तैयार किया जाएगा। आरोपी विमल सोनी से गहन पूछताछ की जाएगी, ताकि घटनाक्रम की स्पष्टता प्राप्त हो सके।
मामला क्या है?
इस साल जून में ग्रीनपार्क से अचानक गायब हुई एकता के पति राहुल गुप्ता ने जिम ट्रेनर विमल पर उनकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था। शिकायत में कहा गया था कि विमल ने एकता को नशीला पदार्थ देकर कार में उसकी हत्या कर दी और शव को डीएम कंपाउंड में दफना दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन मामले में अभी कई सवाल अनसुलझे हैं।