अपराध
आजमगढ़ में मरीज की मौत पर हंगामा

परिजनों ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप
आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र स्थित शारदा अस्पताल में एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मृतक मरीज, अमित कुमार उर्फ गोलू गौड़ (27) जो कोतवाली नगर के रहने वाले थे, तीन दिन पहले बुखार और प्लेटलेट्स डाउन होने की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे।
परिजनों का आरोप है कि मरीज को निर्धारित समय पर दोनों इंजेक्शन लगने थे, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें एक साथ लगा दिया जिसके परिणामस्वरूप उनकी मौत हो गई। मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और तोड़फोड़ की। इस घटना का वीडियो भी अस्पताल के सीसीटीवी में कैद हुआ है।
अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों पर गाली-गलौच और डॉक्टरों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। जब परिजनों को मरीज की मौत की जानकारी मिली, तो उन्होंने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद प्रबंधन ने पुलिस को बुलाया।
हंगामे के दौरान परिजन पुलिस के साथ भी तकरार करते हुए नजर आए। इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि मरीज को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिसके चलते उन्हें सीपीआर दिया गया था।
पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मृतक के घर के पास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। मृतक के परिजन अंतिम संस्कार की तैयारियों में जुटे हुए हैं।