पूर्वांचल
श्रीकांत संयोजक संजय ने संभाला सह संयोजक का दायित्व

रिपोर्ट – अब्दुल वाहिद
भदोही। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के आनुषांगिक संगठन अखिल भारतीय कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ (भारतीय मजदूर संघ की औद्योगिक इकाई) राष्ट्रीय कार्य समिति की बैठक रविवार को मिर्जापुर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में सम्पन्न हुई। नेतृत्व ने औराई निवासी श्रीकांत दूबे को भदोही जिले का संयोजक तो शिवसेवकपट्टी कोइरौना निवासी संजय मिश्र को सह संयोजक का दायित्व संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केएन मोहनन ने सौंपकर प्रमाण पत्र भी जारी किया।
दायित्व संभाल कर श्रीकांत दुबे, संजय मिश्रा ने दावा करते हुए कहा कि लघु सीमांत किसानों एवं मजदूरों की समस्याओं का निराकरण करना सबसे बड़ी चुनौती रहेगी। इस मौके पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री वी.सुरेन्द्रन, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ काशी प्रांत संघ चालक अंगराज, कृषि एवं ग्रामीण मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री बृजेश सिंह समेत दूरदराज क्षेत्रों के से अध्यक्ष व पदाधिकारी उपस्थित रहे।