Connect with us

पूर्वांचल

पूर्व मंत्री के गनर सहित सात सिपाही लाइन हाजिर, विभाग में हड़कंप

Published

on

रिपोर्ट – गणपत राय (ब्यूरो चीफ, चंदौली)

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में शनिवार को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे ने पूर्व मंत्री के गनर सहित सात सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा रहा। जिन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है उनमें अजय सिंह, विनय सिंह, अमित कुमार पाल, अमित मिश्रा, मनोज कश्यप, महाराणा प्रताप तथा कृष्ण कुमार सिंह का नाम शामिल है। यह सभी सैयद राजा थाने में तैनात थे।

इन सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल जीडी से लाइन में आमद कराने के लिए रिलीव करते हुए लाइन में आमद करने लिए कहा गया। शनिवार की रात में ही इन सभी को जीडी पर लाइन के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि इस देर रात की गश्ती में कुछ पुलिस कर्मियों के ऐसे भी नाम है जो वर्तमान समय में पूर्व मंत्री के साथ है। इसके अलावा एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी विश्वनाथ मन्दिर कॉरिडोर में लगी है।

इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे का कहना है कि आदेशों का अवहेलना किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नही की जाएगी। ऐसे लोंगो की सूची मंगाई जा रही है। जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

सूत्रों की माने तो पुलिस अधीक्षक की गोपनीय जांच में पता चला है कि ड्यूटी भले ही दूसरे स्थान पर है लेकिन थाने में उनकी हिस्सेदारी से अधिक इन लोंगो के पास पहुंचता है। अचानक गश्त से वापस आने के बाद यह कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पूर्व के आदेशों का शत प्रतिशत पालन न करने वालों की बेचैनी बढ़ गयी है।

Advertisement

जनपद आगमन के बाद वसूली कर्ताओं को रडार पर रखने वाले पुलिस अधीक्षक बलिया के नरही कांड के बाद से और सजक और सतर्क हो गए है। सूत्रों की माने तो गौ तश्करी, शराब तश्करी में हिस्सेदारी करने वालों का सुराग मिलते ही बड़ी कार्यवाही होने की उम्मीद है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa