वाराणसी
वाराणसी : कैंसर पीड़ित बच्चा बना 1 दिन का एडीजी, अधिकारियों ने किया सैल्यूट
वाराणसी जिले में एक नौ साल के बच्चे को एक दिन के लिए एडीजी जोन बनाया गया। इस दौरान बच्चे ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए और अधिकारी भी सकारात्मक भाव से बच्चे के निर्देशों का पालन करने के लिए कार्यशील दिखें।बच्चा काफी उत्साहित दिखा। अधिकारियों ने उसका उत्साहवर्धन किया और परिसर में उपस्थित सभी अधिकारियों ने बच्चे को सैल्यूट किया।
एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने मंगलवार को कैंसर पीड़ित 9 वर्षीय प्रभात रंजीत कुमार भारती को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन का कार्यभार ग्रहण कराया। इस दौरान एडीजी जोन कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया ने कहा कि बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना है कि बच्चा स्वस्थ हो। बच्चे के उत्साहवर्धन और खुशी के लिए सारी कवायद की गई है।