वाराणसी
चालक को सेवानिवृत होने पर माध्यमिक शिक्षा परिषद कार्यालय में किया गया सम्मानित
वाराणसी। माध्यमिक शिक्षा परिषद क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी में कार्यरत कर्मचारी (ड्राइवर) रानू सिंह 60 वर्ष की उम्र पूरा करने के बाद गुरुवार को सेवानिवृत हो गए। उनके अवकाश ग्रहण करने पर कार्यालय द्वारा उनके सम्मान में एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर अपर सचिव डॉक्टर विनोद कुमार राय ने रानू सिंह को शाल ओढ़ाकर, बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा एवं रामायण भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रानू सिंह अपनी पूरी सेवा काल में ईमानदारी और तन्मयता से कार्य करते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाई। वे हमेशा अधिकारियों के आज्ञाकारी कर्मचारी रहे। हमेशा ईश्वर में आस्था रखने वाले रानू इस संस्थान के सक्रिय सदस्य रहे हैं। मैं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।
इस अवसर पर उपस्थित पूर्व उप सचिव राम अवतार यादव ने कहा कि रानू सिंह हर राष्ट्रीय पर्व पर संस्थान में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे ।संस्थान की सफाई, देखरेख और जीप चलन में कुशल भूमिका निभाते रहे । उन्हें एक अच्छा, ईमानदार ,सच्चा और कुशल वाहन चालक भी कहा जाता रहा है। वह हमेशा अधिकारियों के नजदीक रहे हैं। जीवन भर अविवाहित रहकर उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी परिवार की सेवा और ईश्वर की सेवा में समर्पित कर दिया है।
उप सचिव साहब सिंह यादव ने रानू सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें दीघार्यु होने का आशीर्वाद दिया । इसके अलावा सहायक सचिव मनोज कुमार ने भी उनके दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर कार्यालय के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मानसिंह ,उमाशंकर श्रीवास्तव, गणेश शंकर त्रिपाठी, सुभाष चंद्र यादव, राम जी पटेल, राणा प्रताप सिंह, कन्हैया ,चन्दन सिंह, अभिषेक यादव, विभूति नारायण सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।