वाराणसी
MGKVP में एक दिवसीय शैक्षणिक उत्सव का आयोजन
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा आयोजित दीक्षोत्सव के उपलक्ष्य में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय शैक्षणिक उत्सव का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत विभाग के कक्ष संख्या 10 में प्रातः 9:30 बजे से निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शैक्षणिक उत्सव कार्यक्रम में निबंध लेखन के लिए तीन विषयों का चयन किया गया। जिसमे
- राष्ट्र निर्माण में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की भूमिका
- नई शिक्षा नीति एवं गांधीवादी मूल्य
- महिला सशक्तिकरण और मतदान व्यवहार रहा।
राजनीति विज्ञान विभाग के परास्नातक और स्नातक के विद्यार्थियों ने निबंध लेखन में प्रतिभाग किया। विभागाध्यक्ष प्रो. सूर्यभान प्रसाद ने दीक्षांत समारोह की महत्ता के बारे में विद्यार्थियों को बताया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थियों के जीवन में दीक्षांत समारोह के माध्यम से डिग्री लेना काफी गौरवशाली प्रतीत होता है। निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. विजय कुमार, डॉ. रवि प्रकाश सिंह और डॉ. पीयूष मणि त्रिपाठी रहें। इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. रेशम लाल और सह -संयोजक डॉ. जयदेव पाण्डेय रहें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रो. मोहम्मद आरिफ़, डॉ. विजय कुमार, डॉ. रवि प्रकाश सिंह, डॉ. पीयूष मणि त्रिपाठी, डॉ. ज्योति सहित विभाग के शोध छात्रों और स्नातक, परास्नातक के छात्र -छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही।
Continue Reading