अपराध
लल्लापुरा क्षेत्र में एडवोकेट के घर हुआ चोरी, मुकदमा दर्ज

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी: सिगरा थाना क्षेत्र स्थित लल्लापुरा में सरफराज अहमद खान एडवोकेट के घर चोरी करने का मामला सामने आया है । एडवोकेट सरफराज अहमद ने बताया कि वह बच्चों एवं पत्नी के साथ 9 नवंबर को बाराबंकी गए थे। जब वह 16 तारीख नवम्बर को सुबह 8:30 बजे घर पहुंचे और कमरे का ताला लगा हुआ दिखा, जब पास आकर देखा तो दाहिने दरवाजे का कुंडली ढीला था|
कुंडी बाहर से पेच पर खोलकर फसा दी गई थी। जब कमरे का ताला खोलकर देखा तो मुझे लोहे की अलमारी का दरवाजा खुला हुआ दिखा, अंदर के सारे सामान जेवरात बिस्तर पर बिखरे हुए पड़े थे। जिसको चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है ।चोरी की समान की लागत अनुमानित ₹10 लाख सरफराज अहमद खान ने बताई है|
Continue Reading