अपराध
VARANASI: लोहता पुलिस ने मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

कब्जे से इंडक्सन चूल्हा, इन्वर्टर, इमरजेन्सी चार्जिंग लाइट, फर्राटा फैन, इलेक्ट्रिक टेबल सोलर फैन, एक बण्डल केबल तथा दो एलईडी बल्ब बरामद
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
VARANASI: वाराणसी ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व थाना लोहता पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 329/2022 धारा 380,457,411 आईपीसी व 333/22 धारा 380,411 आईपीसी में वांछित अभियुक्तगण आजाद पुत्र शामा निवासी ऊंचगांव थाना लोहता वाराणसी उम्र 20 वर्ष, राहुल कुमार पुत्र गोविन्द प्रसाद निवासी ऊंचगांव थाना लोहता वाराणसी उम्र 19 वर्ष को रज्जिपुर अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से इंडक्सन चूल्हा, इन्वर्टर, इमरजेन्सी चार्जिंग लाइट, फर्राटा फैन, इलेक्ट्रिक टेबल सोलर फैन, एक बण्डल केबल तथा दो एलईडी बल्ब बरामद किया गया।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना लोहता पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।