वाराणसी
डेंगू भगाओ, जान बचाओं नारे के साथ सुबह- ए -बनारस के सदस्यों ने लोगों को किया जागरूक
रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी। वर्षा ऋतु के बाद अक्टूबर माह में बेमौसम शहर में जगह-जगह बरसात होने की वजह से इकट्ठा हुए पानी और समय-समय पर दवा का छिड़काव ना होने के कारण तेजी से पनपने के साथ लोगो को अपना शिकार बना रहे खतरनाक एवं जानलेवा डेंगू के मच्छर से बचाव तथा अपनी सुरक्षा अपने हाथ के तहत सावधानी बरतने की अपील, एवं नगर निगम प्रशासन से पूरे वाराणसी शहर में इकट्ठे हुए गंदे पानी के जगह पर दवा का छिड़काव करने की मांग को लेकर सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस क्लब के बैनर तले संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल,संरक्षक (प्रमुख उधमी) समाजसेवी श्री विजय कपूर, संरक्षक उपाध्यक्ष अनिल केसरी के नेतृत्व में मैदागिन स्थित भारतेंदु पार्क में सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर आने वाले हजारों लोग के बीच एक जन जागरूकता अभियान चलाया गया। उपरोक्त अवसर पर बोलते हुए संस्था के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, संरक्षक समाजसेवी श्री विजय कपूर, संरक्षक , एवं उपाध्यक्ष अनिल केसरी ने कहा कि वाराणसी जनपद में मौसमी बीमारियों के साथ ही खतरनाक रूप से लोगों को अपना शिकार बना रहे डेंगू ने तेजी से अपना पांव पसार लिया है। जिसके कारण अत्यधिक संख्या में लोग इसके शिकार होते जा रहे हैं। ज्ञात हो कि जिले में डेंगू का प्रकोप नहीं थम रहा है हर रोज 10 से 15 मरीज मिल रहे हैं इससे सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था लड़खड़ा गई है उनके डेंगू वार्ड फूल हो गए हैं बेड और प्लेटलेट्स के लिए लोग दर-दर भटक रहे हैं। वर्षा ऋतु के बाद जीन कालोनियों व मोहल्लों में जगह-जगह पानी लगा वहां गंदा पानी होने के कारण मच्छरों का लार्वा तेजी से बढ़ रहा है। इन इलाकों में तेजी से बढ़ते बुखार वायरल की समस्या से लोगों में डेंगू का डर बन गया है। और लोग उसके शिकार भी होते जा रहे हैं। शासन – प्रशासन को दोष देने के बजाय अपनी सुरक्षा आप स्वयं करे। सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर घरों में कहीं भी पानी एकत्रित ना होने दें,खाली डिब्बा या पुराने गमले को हटा दें, इसमें पानी जमा हो सकता है, खास करके मानसून के मौसम में कूलर, खुले नालों, छोटे तालाबों एवं पानी इकट्ठा होने के अन्य स्थानों पर मिट्टी के तेल की कुछ बूंदे डाल दे। इस मौसमी गंभीर बीमारी को गंभीरता पूर्वक लेना जरूरी है क्योंकि इस गंभीर जानलेवा बीमारी के जद में जो भी मरीज आ रहे हैं उनमे जान माल का खतरा प्लेटलेट्स कम होने की वजह से ज्यादा बनता है और अकारण मौत के मुंह में जाने की संभावना बनी रहती है। ऐसे में लोगों में जागरूकता नितांत आवश्यक है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से= मुकेश जायसवाल, विजय कपूर, अनिल केसरी, भैया लाल यादव,नीचीबाग बुलानाला व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रदीप गुप्त, पारसनाथ केसरी, डॉ मनोज यादव, श्याम दास गुजराती, पप्पू गुजराती, दिनेश सेठ, बच्चे लाल, ललित गुजराती, प्रदीप जायसवाल, बीडी टकसाली, रवि सेठ, प्रदीप कुमार, राजेंद्र अग्रहरि, मुन्ना गुरु, सहित कई लोग शामिल थे।