Connect with us

वाराणसी

17 नवम्बर से तमिलनाडू समागम् का होगा आयोजन

Published

on

एक माह तक चलने वाले तमिलनाडू समागम् के तैयारियों के संबंध में अधिकारियों ने बैठक की

   रिपोर्ट - मनोकामना सिंह 
वाराणसी। 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की प्रधानमंत्री की परिकल्पना को साकार रूप देने के लिए उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु प्रदेश के बीच सांस्कृतिक, धार्मिक, औद्योगिक, खानपान, शिक्षा, मेडिकल, कृषि सहित अन्य सभी क्षेत्रों की संस्कृति व सभ्यता का आदान-प्रदान होगा।
   इस एक माह तक चलने वाले तमिलनाडू समागम् के लिए भारत सरकार का एजुकेशन डिपार्टमेंट नोडल है। जिसकी रुपरेखा तैयार करने के लिए बुधवार को टीएफसी में भारत सरकार के विनीत जोशी एडीशनल सेक्रेट्री आफ एजुकेशन, नीता प्रसाद ज्वाइंट सेक्रेट्री एजुकेशन, कौशल राज शर्मा कमिश्नर वाराणसी, सुधीर जैन वीसी बीएचयू, चमोघ कृष्ण शास्त्री अध्यक्ष भारतीय भाषा समिति भारत सरकार, काशी विद्वत परिषद तथा काशी में तमिलनाडु समाज के निवासियों के साथ ही जिला प्रशासन संस्कृति, शिक्षा, पर्यटन व अन्य सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर कार्यक्रम की रुपरेखा तैयारी की। भारत सरकार की ओर से बीएचयू को नोडल डिपार्टमेंट घोषित किया गया है। 
17 नवम्बर से आईआरसीटीसी द्वारा तमिलनाडु से दो-ढ़ाई सौ के ग्रुप में दो-दो दिन के अन्तराल पर वहां के हर वर्ग के लोगों को लाया जायेगा। जिसमें 12 कैटेगरीज में बाटते हुए धार्मिक परम्परा व मान्यताओं, सांस्कृतिक जिसमें संगीत कला परम्परा व संस्कृति, शिक्षा के तहत छात्रों व शिक्षकों, लेक्चरर का ग्रुप, स्पीरिचुअल ग्रुप, ओडीओपी के तहत विभिन्न उत्पादों हैण्डलूम तथा हैण्डीक्राफ्ट के कारीगर, कृषि के तहत किसानों का ग्रुप, उद्योग एवं व्यापार के तहत व्यापारियों का ग्रुप, हेरिटेज ग्रुप के तहत टेम्पल, ऐतिहासिक धरोहरों से सम्बन्धित लोगों का ग्रुप काशी आयेगा। स्थानीय स्तर पर ग्रुप के अनुसार यहां के उसी ग्रुप के लोगों के बीच इंटरैक्शन कराया जायेगा। शिक्षा से सम्बन्धित कार्यक्रम बीएचयू में आयोजित होंगे, कल्चरल प्रोग्राम मुरारका अस्सी में आयोजित होंगे डाक्टर्स के कार्यक्रम आईएमए में होंगे आर्टिजन व वीवर्स के कार्यक्रम टीएफसी में होंगे इसी प्रकार अन्य कार्यक्रमों हेतु स्थान चिन्हित किये जा रहे हैं। इसके अलावा तमिलनाडु और काशी के सम्बंध को और मजबूत करने के लिए दोनों स्थानों के खानपान, लोक कला व संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन भी एक साथ मुरारका अस्सी में होगा। ग्रुप के लोगों को पहले दिन काशी दर्शन कराया जायेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa