Connect with us

वाराणसी

इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स ने वाराणसी में आयोजित की प्रेस वार्ता विशेषज्ञों ने सिर और गर्दन की बीमारियों के इलाज में रोबोटिक सर्जरी के महत्व पर की चर्चा

Published

on

वराणसी| देश भर के लोगों को आधुनिक उपचार उपलब्ध कराने के प्रयास में इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स, नई दिल्ली ने वाराणसी के चिकित्सक समुदाय के साथ होटल रेडिसन में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। डॉ कल्पना नागपाल, सीनियर कन्सलटेन्ट, ईएनटी, हैड एण्ड नैक सर्जरी, इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स, नई दिल्ली के नेतृत्व में आयोजित इस प्रेस वार्ता के दौरान सिर और गर्दन की बीमारियों के उपचार के लिए रोबोटिक सर्जरी के महत्व पर रोशनी डाली गई. साथ ही बताया गया कि पिछले सालों के दौरान यह तकनीक कैसे विकसित है।

प्रेस । सम्बोधित करते हुए डॉ कल्पना नागपाल, सीनियर कन्सलटेन्ट, ईएनटी, हैड एण्ड नैक • सर्जरी, इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स, नई दिल्ली ने कहा, “रोबोटिक सर्जरी ने कई पारम्परिक मुश्किल सर्जरियों को मिनिमल इनवेसिव बना दिया है। इस तरह की सर्जरी में मरीज को ठीक होने में कम समय लगता है, सर्जरी के बाद मरीज जल्दी बेहतर हो जाता है। इस तरह की आधुनिक सर्जरी को महानगरी के दायरे से बाहर मरीजों को उपलब्ध कराने के लिए हम वाराणसी में यह आयोजन कर रहे हैं, जिसके माध्यम से हम वाराणसी और आस-पास के लोगों को सिर एवं गर्दन की बीमारियों के इलाज के लिए इस आधुनिक चिकित्सा तकनीक के बारे में जागरुक बनाएंगे। शहर में आधुनिक चिकित्सा प्रक्रिया उपलब्ध होने से मरीज समय पर सर्जरी करवा सकते हैं और इस तरह अडवान्स्ड अवस्था में पहुंचने से पहले उनकी बीमारी का सही उपचार हो जाता है। साथ ही आज स्लीप एनिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में यह तकनीक बेहद फायदेमंद हो सकती है। इस तकनीक के द्वारा स्लीप एनिया के उपचार से मरीज को ज्यादा लाभ होता है। वास्तव में यह मिनिमल इनवेसिव सर्जरी होती है जो माइल्ड से मॉडरेट स्लीप ऐनिया के उपचार में सक्षम है इससे पहले कि रोग के लक्षण बहुत ज्यादा न बढ़ जाएं। साथ ही रोबोटिक्स गले के कैंसर के उपचार में भी कारगर

पाई गई है।” रोबोटिक सर्जरी को दुनिया भर के चिकित्सकों ने मान्यता दी है। इस तरह की सर्जरी इलाज की सटीकता और कम समय लगने के कारण यह बेहद कारगर मानी जा रही है। इस कार्यक्रम के माध्यम

इंद्रप्रस्थ अपोलो होस्टल

से इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स के विशेषज्ञ वाराणसी एवं आस-पास के लोगों तक पहुंचेंगे और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य प्रबन्धन के लिए आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी देंगे।

Advertisement

इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के बारे में:

इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल्स, भारत का पहला जेसीआई मान्यता प्राप्त अस्पताल, सरकारी दिल्ली और अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम है, जिसे जुलाई 1996 में कमीशन किया गया था, यह अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप द्वारा स्थापित तीसरा सुपर-स्पेशियलिटी टर्शियरी केयर हॉस्पिटल है। 15 एकड़ में फैले, इसमें 300 से अधिक विशेषज्ञों और 700 से अधिक ऑपरेशनल बेड 19 ऑपरेशन थिएटर, 138 आईसीयू बेड, राउंड-द-क्लैक फार्मेसी, एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं, घंटे की आपातकालीन सेवाओं और एक सक्रिय आई एम्बुलेंस सेवा के साथ 57 विशेषता हैं। देश में किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट में अपोलो हॉस्पिटल्स दिल्ली का कार्यक्रम अग्रणी है। भारत में पहला सफल बाल रोग और एड लीवर प्रत्यारोपण इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में किया गया। चिकित्सा प्रौद्योगिकी और विशेषज्ञता के मामले में अस्पताल सबसे आगे है। यह नवीनतम निदान की एक पूरी श्रृंखला प्रदान करता है,

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page