वाराणसी
अस्सी घाट पर महिला मतदाता की संख्या बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान
वाराणसी। अस्सी घाट पर महिलाओं ने ली शपथ – चूल्हा तभी जलाएंगे, जब वोट देकर आएंगे। हर महिला झांसी की रानी, एक-एक वोट है सोना चांदी के नारे के साथ शुक्रवार को स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना नगर वाराणसी द्वारा महिला मतदाताओ को जागरूक करने हेतु अस्सी घाट पर वृहद स्तर से सामुहिक शपथ लेकर महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ाने हेतु घर-घर जाकर सम्पर्क करना एवं जो लोग मतदान के लिए नीरस स्वभाव रखते हैं उनकी सूची बनाकर 07 मार्च को होने वाले मतदान दिवस के अवसर पर सभी से मतदान कराने का प्रण लिया गया। स्वीप आईकॉन नीलू मिश्रा द्वारा सभी महिलाओं के मतदाता शपथ दिलायी गयी साथ ही वोटर हेल्पलाईन एप, सी विजिल एप, केवाईसी पेए, पीडब्ल्यूडी एप को डाउनलोड कराकर उसके प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मतदाता शपथ का संयोजन बाल विकास परियोजना अधिकरी मनोज कुमार गौतम द्वारा किया गया, जिसमें लगभग 500 महिलाएं शामिल हुईं। मुख्य रूप से कामिनी पाण्डेय, रेनू पाण्डेय, नन्दिनी श्रीवास्तव, सुनीता सिंह, गुड़िया सिंह, पुनिता सिंह, मेनका, सुनीता मौर्या, मंसा, प्रभावती आदि का सहयोग रहा।