अपराध
चिकन दुकानदार से छिनैती की घटना फर्जी
वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुर चट्टी के निकट सोमवार कि सायंकाल चिकन दुकानदार ने मिर्जामुराद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपनी दुकान बंद कर साइकिल से घर जा रहा था तभी अज्ञात व्यक्ति ने उस उसे रोक कर मारपीट की और 27 हजार रुपया छीन लिया।
इस संबंध में मिर्जामुराद थाना प्रभारी संजीत बहादुर सिंह ने भुक्तभोगी से तत्काल पूछताछ कर घटना स्थल की जांच पड़ताल किया तो मामला फर्जी पाया गया। भुक्तभोगी से जब पूछताछ किया तो उसने थाना प्रभारी मिर्जामुराद को बताया कि मैं खुद शराब के नशे में था। मुझे क्षेत्र के एक तथाकथित व्यक्ति ने उकसाया कि तुम 27000 रुपयों की छिनैती थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दो। मैंने ऐसा ही किया, छिनैती मेरे साथ नहीं हुआ है।
मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने जयदेश समाचार को उपरोक्त जानकारी दी और कहा की गलत सूचना देने वाले ने लिखित तहरीर देकर अपनी गलती की माफी मांगी।