अपराध
चोलापुर पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले गिरोह की किया पर्दाफाश, 1200 लीटर लहन, 162 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद
वाराणसी : पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के कुशल निर्देशन में थाना चोलापुर पुलिस टीम व एफएसटी प्रथम टीम के साथ थाना स्थानीय से रवाना होकर आदर्श चुनाव संहिता के अनुपालन में चेकिंग किया जा रहा था। पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना की रौनाखुर्द स्थित ईंट भट्ठा पर झारखण्ड का एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब बना कर बेचता है। इस सूचना पर भट्ठे के उत्तर की तरफ बने ईंट के झोपडियों के पास कच्ची शराब बना रहे अभियुक्त जगदीश को दबिश देकर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कब्जे से 1200 लीटर लहन नष्ट करते हुए अभियुक्त के कब्जे से 162 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना चोलापुर पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।