Connect with us

वाराणसी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत 10 पर मुकदमा दर्ज

Published

on

वाराणसी। इंग्लिशिया लाइन तिराहे पर विरोध प्रदर्शन और यातायात बाधित करने के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे समेत 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह केस काशी विद्यापीठ चौकी प्रभारी विकल शाण्डिल्य की तहरीर पर सिगरा थाने में दर्ज हुआ।

सिगरा इंस्पेक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, धर्मेन्द्र तिवारी, फसाहत हुसैन, प्रमोद पाण्डेय, गुलशन अली, शतनाम सिंह, अशोक कुमार सिंह, अकील अन्सारी समेत 50 लोग इंग्लिशिया लाइन से साजन तिराहे की ओर बढ़ते हुए सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान जाम की स्थिति बन गई, जिससे एंबुलेंस, रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टैंड की ओर जाने वाले लोग फंस गए। पुलिस के मुताबिक बिना अनुमति के जुलूस निकालकर सार्वजनिक मार्ग बाधित करने और लोक व्यवस्था को प्रभावित करने के आरोप में सभी के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa