सोनभद्र
गंभीर रूप से घायल गौ माता और बछड़े का बजरंग दल ने कराया उपचार

बीजपुर, (सोनभद्र)। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल को सिरसोती एनटीपीसी गेट के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल गौ माता और बछड़ा मिले। जानकारी मिलते ही बजरंग दल के प्रांत सह-संयोजक संदीप गुप्ता ने तत्परता दिखाते हुए कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचकर घायल पशुओं की स्थिति का जायजा लिया। तत्पश्चात बीजपुर के सहायक पशु चिकित्सक राम सेवक को बुलाकर मौके पर ही दवा एवं प्राथमिक उपचार दिलवाया गया।
उपचार के बाद दोनों घायल गौवंशों को ट्रैक्टर की मदद से सुरक्षित रूप से सिरसोती पंचायत भवन पहुंचाया गया, जहां उनके लिए भोजन एवं देखभाल की समुचित व्यवस्था की गई। इस पुनीत कार्य में संदीप गुप्ता के साथ बजरंग दल बीजपुर प्रखंड के उपाध्यक्ष चन्दन गुप्ता, राजेश जायसवाल, संतोष वर्मा, पंचायत मित्र जवाहर सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह कार्य न केवल मानवीय संवेदना का परिचायक है, बल्कि गौरक्षा के प्रति बजरंग दल की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।