वाराणसी
बीएन दुबे को मिली जिम्मेदारी, अजय गौतम बने व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष

वाराणसी। निर्भया सेना में संगठनात्मक विस्तार करते हुए प्रमुख पंडित सतीश मिश्रा बाबा ने बीएन दुबे को वाराणसी व्यापार प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया है। साथ ही अजय गौतम को वाराणसी जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। दोनों ही नाम शहर के प्रतिष्ठित और सक्रिय उद्यमियों में गिने जाते हैं।बीएन दुबे पहले से ही भदोही व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के रूप में सफल भूमिका निभा रहे हैं।
अब वाराणसी की ज़िम्मेदारी मिलने से व्यापारी वर्ग में उत्साह का माहौल है। पंडित बाबा ने दोनों पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि काशी के छोटे-बड़े सभी व्यापारियों की सुरक्षा, सम्मान और सहयोग सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर पंडित बाबा ने कहा कि निर्भया सेना बिना किसी राजनीतिक, जातिगत या आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों के साथ ही कार्य करती है। संगठन पूरी निष्ठा के साथ आधी आबादी और व्यापारिक वर्ग के अधिकारों व कल्याण के लिए समर्पित है।
उम्मीद जताई गई कि बीएन दुबे और अजय गौतम के नेतृत्व में व्यापारियों के हितों की मज़बूती से रक्षा होगी और निर्भया सेना और अधिक सशक्त बनकर उभरेगी।