सोनभद्र
एनटीपीसी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर सुशील चौधरी का भव्य स्वागत

बीजपुर (सोनभद्र) (जयदेश)। मिथिला की पावन धरती से पधारे एनटीपीसी के इंडिपेंडेंट डायरेक्टर सुशील कुमार चौधरी का रिहंद क्षेत्र में भावपूर्ण स्वागत किया गया। सबसे पहले उन्होंने रिहंदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव सहित अन्य देवी-देवताओं की विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पंडित शिवकांति दुबे के सान्निध्य में हवन यज्ञ संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने आहुति डालकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
बाद में ठेंगड़ी भवन स्थित बीएमएस कार्यालय में चौधरी का स्वागत पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण कर किया गया। बीएमएस रिहंद यूनिट के अध्यक्ष राकेश राय ने उन्हें अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इस दौरान उन्होंने पौधरोपण कर ‘एक पेड़ मां के नाम’ का संदेश भी दिया।कार्यक्रम में राकेश राय ने अपने संबोधन में मिथिला की विभूतियों का उल्लेख करते हुए विश्वास जताया कि चौधरी का कार्यकाल एनटीपीसी के विस्तार और कर्मचारियों के कल्याण में मील का पत्थर साबित होगा।
वहीं, अपने वक्तव्य में सुशील चौधरी ने बीएमएस की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन श्रमिकों के अधिकारों और कल्याण हेतु पूरी तरह समर्पित है।इसके उपरांत उन्होंने वनवासी सेवाकुंज आश्रम, कारीडांड का भ्रमण और निरीक्षण भी किया, जहां आश्रम परिवार द्वारा उन्हें स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, पदाधिकारी और क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे।