चन्दौली
नवीन मंडी समिति के टेंडर में अनियमितता का आरोप

चंदौली। जिले के नवीन मंडी समिति परिसर की सफाई व रख-रखाव के लिए जारी टेंडर प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया है। मंगलवार को टेंडर प्रक्रिया में भाग लेने वाले कई आवेदक मंडी पहुंचे और मंडी सचिव संजय यादव से मुलाकात कर पारदर्शिता की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि सचिव ने अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से कई आवेदकों के फार्म मनमाने तरीके से निरस्त कर दिए।
मामले को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनुज प्रताप सिंह ने भी सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि परिसर की सफाई व्यवस्था हेतु पांच लोगों ने टेंडर दाखिल किया था, लेकिन सचिव संजय यादव ने न केवल टेंडर खोलने की प्रक्रिया में नियमों की अनदेखी की, बल्कि बिना आवेदनकर्ताओं को बुलाए गुपचुप तरीके से टेंडर खोल दिया।
अनुज प्रताप सिंह ने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने हेतु आवेदनकर्ताओं तथा सक्षम अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होती है, किंतु मंडी सचिव ने इन नियमों की खुलकर अवहेलना की। फार्म सही होने के बावजूद कई आवेदकों को अयोग्य घोषित कर दिया गया।
प्रभावित पक्षों का कहना है कि मंडी सचिव की कार्यशैली से शासन की मंशा को ठेस पहुंच रही है। आवेदकों ने चेतावनी दी है कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वे जिला अधिकारी सहित अन्य उच्चाधिकारियों से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
मंडी सचिव से मुलाकात के बाद भी आवेदकों को कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, जिससे उनमें रोष व्याप्त है। अब सभी आवेदक एकजुट होकर पूरे मामले की जांच की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी में हैं।