Connect with us

चन्दौली

“सड़क निर्माण में किसी प्रकार की न बरतें लापरवाही” : डीएम

Published

on

चंदौली (जयदेश)। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निर्माणाधीन मुगलसराय, चकिया, चंदौली, सकलडीहा, सैदपुर, मुगलसराय, भूपौली व चहनियां में सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य के वर्तमान स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। साथ ही कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। कहा कि निर्माण के दौरान स्थानीय नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस समय बच्चों की परीक्षाएं चल रही हैं। इसके दृष्टिगत परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य में आ रही किसी भी बाधा को तत्काल दूर किया जाए। यदि कहीं भूमि अधिग्रहण या अन्य प्रशासनिक समस्याएं हैं, तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाए। साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने और समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने अब तक हुई प्रगति की जानकारी दी।  साथ ही कार्य में आ रही विभिन्न चुनौतियों से जिलाधिकारी को अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि कार्य की निगरानी लगातार की जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम ने कहा कि निर्माण कार्य से संबंधित सभी एजेंसियां समन्वय बनाकर तेजी से कार्य करें। ताकि आमजन को जल्द ही सुगम और सुरक्षित सड़क सुविधा उपलब्ध हो सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page