जौनपुर
माटीकला कारीगरों को मिला निःशुल्क विद्युत चाक

जौनपुर (जयदेश)। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी.के. सिंह ने बताया कि उ.प्र. माटीकला बोर्ड के तत्वाधान में जनपद के 40 माटीकला कारीगरों को निःशुल्क विद्युत चालित चाक और 4 दोना पत्तल मेकिंग मशीन का वितरण किया गया। इसके साथ ही 42 ग्राम प्रधानों को खादी ग्रामोद्योग प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त एक दिवसीय माटीकला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मतापुर, जौनपुर के परिसर में किया गया।
इस अवसर पर मनोरमा मौर्या, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि अजीत प्रजापति, पूर्व सदस्य माटीकला बोर्ड और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि आमोद सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इस दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी.के. सिंह ने माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें परंपरागत कारीगरों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ हर किसी तक पहुंच रहा है।
उन्होंने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी वाराणसी मंडल वाराणसी यू.पी. सिंह और उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र जौनपुर समेत अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।