जौनपुर
अधिवक्ताओं का विधेयक के खिलाफ उग्र प्रदर्शन

जौनपुर (जयदेश)। प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 के विरोध में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। दीवानी बार के अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव और मंत्री रण बहादुर यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां अधिवक्ता घनश्याम सिंह, मंत्री मनोज मिश्रा समेत अन्य वकीलों के साथ मिलकर ट्रेजरी और रजिस्ट्री कार्यालय का घेराव किया और कामकाज ठप करा दिया।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और इस विधेयक को अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता और अधिकारों पर हमला बताया। उनका कहना था कि पूरे देश के वकील इस कानून के खिलाफ एकजुट हैं और यदि इसे वापस नहीं लिया गया तो सरकार के राजस्व स्रोत जैसे आबकारी विभाग, रेलवे, रोडवेज और आरटीओ को भी बंद कराने का कदम उठाया जाएगा।
अधिवक्ताओं ने यह भी ऐलान किया कि एक नई पार्टी बनाई जाएगी, जो देशभर में चुनाव लड़ेगी और विधानसभा तथा लोकसभा में हर जिले में वकीलों के लिए सीटों की मांग करेगी। प्रदर्शनकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज होगा।
उनका कहना था कि एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की बजाय सरकार जबरदस्ती काला कानून थोप रही है, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
इस प्रदर्शन में तेज बहादुर सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह, ब्रजनाथ पाठक, समर बहादुर यादव, रमेश चंद्र उपाध्याय, हिमांशु श्रीवास्तव, जयप्रकाश कामरेड, ज्ञानेंद्र दुबे, मोहम्मद उस्मान, विनोद श्रीवास्तव, यशवंत ओझा, अजीत सिंह, ओम प्रकाश पाल, सुरेंद्र प्रजापति, पंकज त्रिपाठी, सी.पी. दुबे, अरविंद मौर्य, भारत सिंह समेत कई अधिवक्ता शामिल रहे।