वाराणसी
25 को काशी आयेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में 25 मई की शाम को आएंगे। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी का हेलीकॉप्टर BLW परिसर में लैंड करेगा। इसके बाद वह परिसर स्थित गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। फिर अगले दिन 26 मई को चुनावी सभा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
बता दें कि, पीएम मोदी का मई के महीने में काशी में तीसरा दौरा है। वाराणसी में 1 जून को मतदान होगा। ऐसे में मतदाताओं को रिझाने के लिए हर एक पार्टी के नेता वाराणसी का दौरा कर रहे हैं। अपने-अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार सभी पार्टियां मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। लेकिन वाराणसी लोकसभा सीट से कौन सा प्रत्याशी जीतेगा और संसद में वाराणसी का प्रतिनिधित्व करेगा यह काशी की जनता जनार्दन ही तय करेगी।
Continue Reading