वाराणसी
23 लाख बिल बकाया, नाइट बाजार की बिजली फिर काटी
वाराणसी। कैंट फ्लाईओवर के नीचे संचालित नाइट बाजार की बिजली एक बार फिर बिजली निगम ने काट दी है। पिछले एक सप्ताह से बाजार में अंधेरा पसरा हुआ है। वाराणसी स्मार्ट सिटी के नाम से पंजीकृत बिजली कनेक्शन पर बकाया राशि के कारण यह कार्रवाई की गई है।
बिजली निगम के अनुसार, अक्तूबर में इस कनेक्शन पर 32,25,054 रुपये का बिल बकाया था। बकाया के चलते छह नवंबर को पहली बार बिजली काटी गई थी। इसके बाद, 14 नवंबर को सात लाख रुपये जमा किए गए, जिससे कनेक्शन बहाल कर दिया गया। लेकिन अब 23 लाख रुपये की बकाया राशि का हवाला देते हुए 24 नवंबर से फिर से बिजली आपूर्ति रोक दी गई है।
बकाया न जमा होने तक कनेक्शन नहीं
मुख्य अभियंता संदीप बंसल ने बताया कि बकाया बिल का भुगतान न होने के कारण बिजली काटी गई है। 14 नवंबर को लोगों ने हर सप्ताह कुछ धनराशि जमा करने का लिखित आश्वासन दिया था, लेकिन समय पर भुगतान नहीं हुआ। मुख्य अभियंता ने स्पष्ट किया कि जब तक पूरा बकाया जमा नहीं होगा, तब तक बिजली कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा।