जौनपुर
10 से 12 मार्च तक शाही किला में महोत्सव

जौनपुर (जयदेश)। कलेक्ट्रेट सभागार में जौनपुर महोत्सव के आयोजन को लेकर एक अहम बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने की।
बैठक में आगामी 10, 11 और 12 मार्च 2025 को शाही किला परिसर में होने वाले जौनपुर महोत्सव की तैयारियों और कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।इस महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाए जाएंगे, जिनमें श्रम विभाग की ओर से श्रमिकों का पंजीकरण और नवीनीकरण किया जाएगा।
वन विभाग व उद्यान विभाग द्वारा नवविवाहित जोड़ों को सहजन के पौधे वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा, एलडीएम की ओर से मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के प्रचार-प्रसार के लिए स्टॉल लगाया जाएगा, वहीं खादी ग्रामोद्योग समेत कई अन्य विभाग भी अपनी योजनाओं और गतिविधियों से लोगों को अवगत कराएंगे।
राज्यमंत्री ने निर्देश दिए कि महोत्सव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों और जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाए। नगर पालिका को निर्देश दिया गया कि पूरे क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर झाड़ियां हटवाई जाएं और सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए। साथ ही, पीडब्ल्यूडी को उन सड़कों की मरम्मत जल्द पूरी करने के निर्देश दिए गए, जिनकी स्वीकृति मिल चुकी है, और जहां-जहां गड्ढे हैं, उन्हें तुरंत गड्ढा मुक्त किया जाए।
महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका दिया जाएगा, वहीं बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के बच्चे भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इसके अलावा, इस महोत्सव के दौरान सामूहिक विवाह का आयोजन भी किया जाएगा, जिसके लिए समाज कल्याण विभाग को जरूरी तैयारियां करने के निर्देश दिए गए।
यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिए गए।इस मौके पर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने आश्वस्त किया कि सभी विभागों के आपसी समन्वय से जौनपुर महोत्सव को भव्य और आकर्षक रूप दिया जाएगा।
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष मनोरमा मौर्य, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व अजय अंबष्ठ, परियोजना निदेशक केके पांडेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल समेत अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।