राज्य-राजधानी
हर घर को काम, हर हाथ को काम, हर हर शिक्षा घर घर शिक्षा – शशिप्रताप सिंह
नेशनल इक्वल पार्टी अध्यक्ष शशिप्रताप सिंह लखनऊ सपा कार्यालय पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बैठक हुई। जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा हुई।
क्षेत्रीय मीडिया से बातचीत में शशिप्रताप सिंह ने बताया की नेशनल इक्वल पार्टी समाजवादी पार्टी की सहयोगी दल है और चुनाव में पूर्वांचल की कई क्षेत्रीय दलों से सामंजस्य बैठा कर समाजवादी पार्टी को मदद करने का कार्य हो रहा है भामाशाह भारतीय जन पार्टी सुजीत गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यरत पार्टी टुनटुन पाण्डेय महाब्रह्मण, जनता उन्नति पार्टी अनिल सिंह चौहान, आम जन पार्टी विजय तिवारी और नेशनल इक्वल पार्टी तथा और कुछ छोटी पार्टियां जो संपर्क में है जिसका नाम का खुलासा जल्द हो जायेगा। सभी दल मिलकर समाजवादी पार्टी को पूर्वांचल में सहयोग करेगी।
शशिप्रताप सिंह ने बताया की हम लोग पीडीए के सहयोगी के रूप में संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत कर रहे।
भाजपा धन और धर्म की आर में चुनाव लड़ती है पीडीए के लोग घर घर बेरोजगार को रोजगार, अनिवार्य शिक्षा, निशुल्क चिकित्सा, हर हाथ को काम हर घर को काम, पर चुनाव में जायेंगे।