राज्य-राजधानी
हंडिया पी०जी० कॉलेज प्रयागराज के शिक्षा संकाय द्वारा आयोजित कार्यक्रम आजादी का अमृत महोत्सवः “गैर पारम्परिक ऊर्जा स्रोत ” हुआ सम्पन्न
प्रयागराज। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य प्रो0 अजय सिंह ने बताया कि गैर पारम्परिक ऊर्जा के अनेक स्रोत है कुछ तो मानव के लिए विशेष लाभकारी एवं उपयोगी है परन्तु कुछ दशाएँ ऐसी हैं जिनसे मानव जीवन प्रभावित हो सकता है। निष्कर्षतः पारम्परिक ऊर्जा और गैरपारम्परिक ऊर्जा दोनों के समन्वय से प्रगति एवं विकास का मूल ढाँचा स्थायित्व प्राप्त कर सकता है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ० शैलेन्द्र कुमार यादव (अध्यक्ष भूगोल विभाग) ने गैर पारम्परिक ऊर्जा के स्रोत पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए इसके विविध आयामों की चर्चा की। डॉ० शैलेन्द्र के अनुसार प्रकृति ने हमें ऊर्जा का भण्डारण प्रदान किया है परन्तु मानव अन्वेषी मष्तिष्क का होने के कारण सदैव नवीनता से स्वयं को सम्बद्ध करने का आदी होता है इसी का परिणाम होता है कि नित नवीन स्तर पर यांत्रिक सावयव की उपयोगिता सिद्ध करते हुए गैर पारम्परिक ऊर्जा के स्रोतो की ओर मानव समाज आकृष्ट हो रहा है। कार्यक्रम के संचालक की भूमिका का निर्वहन डॉ० नीरज कुमार सिंह (अध्यक्ष हिन्दी विभाग) ने किया। कार्यक्रम सम्पन्न होने की कड़ी में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षा संकाय के अध्यक्ष डॉ० सोमेश नारायण सिंह ने लोगो के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रो० सुरेन्द्र सिंह, प्रो० विवेक पाण्डेय, डॉ० रतन्जय कुमार सिंह, प्रो० मुन्ना सिंह, डॉ० प्रद्युम्न सिंह, डॉ० शिवम् वर्मा, डॉ० धर्मेन्द्र भारतीया डॉ० दीपक सिंह, डॉ० अनुराग मालवीय, डॉ० शारदा सिंह, सत्येन्द्र सिंह, कृष्णराज यादव एवं संजीव वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।