सोनभद्र
सोनभद्र में ट्रक पलटने से चालक की मौत, खलासी घायल

रेणुकूट, सोनभद्र। पिपरी थाना क्षेत्र के मकरा गांव के पास बुधवार रात एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक ट्रक चालक की जान चली गई जबकि उसका खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। यह ट्रक मध्यप्रदेश के दुद्धीचुवा स्थित एनसीएल खदान से कोयला लेकर मुगलसराय जा रहा था जब मकरा के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे के बाद मौके पर भारी जाम लग गया।सूचना मिलने पर पिपरी पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से हिण्डाल्को अस्पताल भेजा।
वहां डॉक्टरों ने ट्रक चालक 22 वर्षीय कपीस को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल खलासी सुनील का इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जेसीबी और क्रेन की मदद से सड़क से हटवाकर रात तक यातायात को सुचारू किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Continue Reading