वाराणसी
सीएमओ ने पीएचसी जैतपुरा व कैन्टोनमेंट का किया औचक निरीक्षण

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत कई स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से गैरहाजिर मिले
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतपुरा व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कैन्टोनमेंट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी समेत कई स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी से गैरहाजिर मिले।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी गुरूवार को लगभग सवा नौ बजे अचानक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जैतपुरा पहुंचे। निरीक्षण के समय उपस्थिति रजिस्टर के अवलोकन पर डा० रेनू सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डा० सचिन लाल चिकित्साधिकारी (पी०टी०) श्री रोहित कुमार स्टाफ नर्स, अजय प्रताप एल०टी० अनुपस्थित पाये गये । संगीता राय ए०एन०एम०, दीपा श्रीवास्तव ए०एन०एम०. मुन्नी सिंह ए०एन०एम०, सविता व्याय ए० एन0एम0,रोफिदा बीबी सपोर्ट स्टाफ15 नवम्बर से अनुपस्थित पायी गयी। उन्होंने अनुपस्थित पाये गये चिकित्साधि कारियों / कर्मचारियों का उक्त दिवस का वेतन अदेय करने का निर्देश दिया।
सीएमओ ने पंजीकरण काउण्टर के साथ ही चिकित्सालय के औषधि कक्ष का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान औषधि कक्ष में मानक के अनुसार 99 दवाये होनी चाहिये परन्तु औषधि भण्डार में मानक से कम 52 दवाये पायी गयी। निरीक्षण के दौरान मरीजो एवं उनके परिजनो हेतु पीने के लिये शुद्ध पानी की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया कि चिकित्सालय पर रोशनी की कमी हैं जबकि चिकित्सालय पर इन्वर्टर रखा हुआ हैं परन्तु उसका कनेक्शन नहीं कराया गया है । पैथालॉजी के निरीक्षण में पाया गया कि लैब में बहुत कम जाँच होती हैं। यह भी पता चला कि चिकित्सालय पर अभी तक डिलेवरी का कार्य सम्पादित नहीं किया जा रहा हैं । इस सम्बंध में सीएमओ ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि वह प्रस्ताव बनाकर चिकित्सालय पर डिलेवरी का कार्य कराना प्रारम्भ करे।
इसके साथ ही सीएमओ ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कैन्टोनमेंट का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन पर डा० मधु पाण्डेय प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, डा० शिवासु पाण्डेय चिकित्साधिकारी अनुपस्थित पाये गये तथा अनिता देवी ए०एन०एम०. साधना राय ए०एन०एम० कामिनी सिंह ए०एन०एम०. प्रियदर्शिनी ए०एन०एम०. श्री कामता सिंह एल०टी० श्री. हिमाशिनी फार्मासिस्ट, अनुपस्थित पाये गये । अनुपस्थित पाये गये चिकित्साधिकारियों / कर्मचारियों का उक्त दिवस का वेतन अदेय करने का सीएमओ ने निर्देश दिया। साथ ही अनुपस्थित पाये गये सभी चिकित्साधिकारियों / कर्मचारियों से जवाब भी तलब किया गया है। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के औषधि कक्ष में ताला बन्द पाया गया। इस सम्बंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सीएमओ ने निर्देशित किया कि सम्बंधित फार्मासिस्ट को चेतावनी देते हुए निर्देशित करे कि वह निर्धारित समय से उपस्थित होकर रोगियों को दवा वितरण करे। निरीक्षण के समय डा० अमित सिंह उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा श्री आशीष कुमार सिंह जिला कोआर्डिनेटर उपस्थित थे।