वाराणसी
सीएमओ ने किया सीएचसी सारनाथ का निरीक्षण
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संदीप चौधरी ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारनाथ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों को ड्यूटी पर समय से उपस्थित रहने और कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया।
सीएमओ के निरीक्षण के दौरान डा० सुनील गुप्ता, डा० अमित सिंह प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरईगाँव, तथा अवधेश कुशवाहा चीफ फार्मासिस्ट, राम दुलार प्रयोगशाला प्राविधिक तथा आमोद राय वार्डव्याय उपस्थित थे। डा० किरन जयसवाल, डा० आयुषि डा० शिवांगी अनुपस्थित पायी गयी । यह भी जानकारी मिली कि चिकित्साधिकारियो / कर्मचारियो की ड्यूटी रोस्टर के अनुसार नहीं लगायी गयी है। इस सम्बंध में उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरईगॉव वाराणसी को निर्देशित किया कि अनुपस्थित पाये गये चिकित्साधिकारियो से स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित उन्हें भेजना सुनिश्चित करे। चेतावनी दी कि स्पष्टीकरण से संतुष्ट होने के उपरान्त ही उनका वेतन आहरित किया जायेगा। सभी चिकित्साधिकारियों / कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टर बनाकर उसके अनुसार कार्य लेना सुनिश्चित करने का भी उन्होंने निर्देश दिया। सीएमओ ने लैब का भी निरीक्षण किया और वहाँ उपस्थित प्रयोगशाला प्राविधिक को पैथोलॉजी में जॉच लिस्ट के अनुसार जाँच करने और पैथालॉजी को सुदृढ़ रूप से संचालित करने हेतु दिशा निर्देश दिया । औषधि कक्ष के निरीक्षण के दौरान वहाँ उपस्थित चीफ फार्मासिस्ट को निर्देशित किया कि मानक के अनुसार औषधि कक्ष में औषधि रखे तथा उसे सुचारू रूप से संचालित करें।
सीएमओ ने निर्देशित किया कि सभी चिकित्साधिकारी एवं कर्मचारी ड्यूटी के समय निर्धारित ड्रेस कोड में अपने कक्ष में बैठ कर कार्य सम्पादित करे। चिकित्सालय में समस्त कर्मियों की उपस्थिति समयानुसार सुनिश्चित किया जाय। चिकित्सालय में सभी ड्यूटियां ड्यूटी रोस्टर के अनुसार सम्पादित की जाय तथा उनका डिस्प्ले भी किया जाय। मरीजों एवं उनके परिजनो हेतु शुद्ध पेय जल की व्यवस्था किया जाय। मरीजों के लिये स्ट्रेचर एवं व्हीलचेयर की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया गया।