राष्ट्रीय
सितंबर से बदल जाएगा यह नियम, जेब पर पड़ेगा असर, जानें सभी डिटेल्स
नई दिल्ली। सितंबर महीना शुरू होने के बाद से देश में कई जरूरी नियमों में भी बदलाव हो जाएगा। ये नियम सीधे आपकी जेब पर असर डालते हैं। ऐसे में सितंबर की शुरुआत के साथ ही पैसों से जुड़े कई ऐसे नियम हैं, जो बदल जाएंगे। इसमें फ्री आधार अपडेट करने से लेकर स्पेशल एफडी स्कीम में पैसे लगाने और क्रेडिट कार्ड के नियम तक शामिल हैं। यह सभी बदलाव आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालेंगे। जानते हैं इस बारे में –
फर्जी कॉल और मैसेज पर लगेगी लगाम :
1 सितंबर से ट्राई फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। इस वजह से टेलीकॉम कंपनियों जैसे एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, जियो और बीएसएनएल को अन-रजिस्टर्ड मैसेज और कॉल को पहचान करके ब्लॉक करना होगा, जो कि 30 सितंबर 2024 की डेडलाइन दी गई है। ऐसे में 1 सितंबर से कुछ मोबाइल यूजर्स को बैंकिंग कॉल, मैसेज और ओटीपी मिलने में देरी हो सकती है। TRAI ने 1 सितंबर से यूआरएल, ओटीटी लिंक, एपीके, या कॉल-बैक नबंर वाले मैसेज को ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं।
एलपीजी सिलेंडर की कीमतेंः
1 सितंबर से नए नियम कई जगह लागू होते हैं। हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी की कीमतों में बदलाव होता है। ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस बार आम आदमी को कोई राहत मिलने वाली है या नहीं। सरकार हर महीने के पहले दिन रेट अपडेट जारी करती है, जो पिछले महीने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई थी।
आधार कार्ड अपडेट की अवधि बढ़ी:
UIDAI की तरफ से फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की डेडलाइन को बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 कर दिया है। अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो गया है, तो आप उसे 14 सितंबर से पहले फ्री में अपडेट कर सकते हैं। अपडेट My Aadhaar पोर्टल से ही होगा। आप आधार सेंटर पर जाएंगे तो आपको 50 रुपये देने होंगे।
हवाई यात्रा नियम लागूः
यूरोपीय संघ (ईयू) 1 सितंबर, 2024 से नए हवाई यात्रा नियम लागू कर रहा है। पहले यूरोपीय एयरलाइंस और हवाई अड्डों पर हाथ के सामान के आकार, वजन और तरल प्रतिबंधों के लिए अलग-अलग नियम थे। इससे अक्सर यात्रियों को भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती थी। 1 कैरी-ऑन बैग और एक छोटा निजी सामान, जैसे पर्स, बैकपैक, या लैपटॉप बैग, जो आपके सामने की सीट के नीचे फिट होना चाहिए। 10 किलो से अधिक नहीं होना चाहिए। अब 1 सितंबर से यह सीमा मात्र 100 मिलीलीटर निर्धारित की गई है।
गूगल प्ले स्टोर से हटेंगे कई एप्स :
गूगल ने बताया है कि वो 1 सितबंर से गूगल अपने प्ले स्टोर से हजारों ऐसे एप्स रिमूव करेगा, जिनका लो क्वाॉलिटी एप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। गूगल का मानना है कि ये एप्स मैलवेयर सोर्स हो सकते हैं। जिस वजह से गूगल क्वाॉलिटी कंट्रोल की ओर से ऐसे सभी एप्स को हटाने का निर्देश दिया गया है। इससे दुनियाभर में एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स प्रभावित होंगे।
क्रेडिट कार्ड नियमः
1 सितंबर से आईडीएफसी बैंक और एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के कुछ नियम बदलने जा रहे हैं। आईडीएफसी बैंक के न्यूनतम देय राशि और भुगतान के नियम बदलने जा रहे हैं। वहीं, एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए लॉयल्टी प्रोग्राम बदल जाएंगे।
महंगाई भत्ता:
केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगी खुशखबरी! केंद्र सरकार कर्मचारी को 3 प्रतिशत डीए को बढ़ा सकती है। 50 से 53 प्रतिशत हो जाएगा। इस बढ़ोतरी से जेब पर कुछ असर कम पड़ेगा और त्योहार से पहले मोदी सरकार तोहफा दे सकती है। सभी घोषणाएं करने की जिम्मेदारी सरकार की है।