Connect with us

अपराध

सिगरा पुलिस द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर मारपीट कर लहूलुहान करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी: अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी जोन व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0-0353/2023 धारा 147,323,504, 506, 308 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त संजय सोनकर पुत्र लक्खी सोनकर नि0 म0न0 एस-17/330-C-2 मलदहिया थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र करीब 45 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना 05 दिसंबर 2023 को आवेदिका आरती सोनकर पत्नी रमेश सोनकर निवासी म.न. 17/330 सी-2 थाना सिगरा जनपद वाराणसी द्वारा अपने प्रार्थना पत्र में अवगत कराया गया है कि 04 दिसंबर 2023 को मेरे घर पर लेडिज संगीत चल रहा था तथा मेहमान लोग खाना खा रहे थे कि पूर्व की रंजिश को लेकर मेरे पटिदार मोटू सोनकर उर्फ अनिकेत, अजाद सोनकर सूरसी निलू रजिदर लकी संजय भानू उर्फ पाटील अकूं पप्पू दिप्पू कुछ अज्ञात लडके रात में मेरे घर पर एक राय होकर चढ आये तथा हमारे परिवार के लोगो को हाकी डन्डो से मारने पिटने लगे मौके पर अफरा तफरी का महोल पैदा हो गया तथा लोग भागने लगे पडोसियो के घर के दरवाजे धडा धड़ी बदं होने लगे विपक्षीगण के मारने से मेरे ससूर विजय सोनकर को उन्हे गम्भीर चोट आई जो बेहोस हो गये जिन्हे इलाज हेत B.H.U ट्रामा सेन्टर भेजवाया गया है इनके आलावा मेरे परिवार के रितेश सोनकर वह अन्य लोगो को भी चोटे आयी हैं । विपक्षीगण मां -बहन की गाली व जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत है ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa