Connect with us

वाराणसी

सावन में हर सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल, रविवार को होगी पढ़ाई

Published

on

वाराणसी। 22 जुलाई से सावन के पावन महीने की शुरुआत हो रही है, ऐसे में महादेव की नगरी काशी में शिवभक्तों और कावड़ियों की भारी भीड़ उमड़ेगी। इसे देखते हुए हर वर्ष की भांति इस साल भी शहर के निजी स्कूल सावन के प्रत्येक सोमवार को बंद रहेंगे। इसके बजाय स्कूलों में रविवार को पढ़ाई होगी।

इस मामले में जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कहा कि, प्रत्येक वर्ष सावन के महीने में निजी स्कूलों के एसोसिएशन की ओर से छात्र-छात्राओं के हित में सोमवार को स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया जाता है। सोमवार की पढ़ाई वह रविवार को कराते हैं। स्कूल एसोसिएशन के निर्णय में जिला प्रशासन उनका सहयोग करेगा।

पूर्वांचल स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल सिंह ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि सावन में शिव भक्त भारी संख्या में काशी आते हैं। जबसे श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का स्वरूप भव्य हुआ है तब से देश-विदेश से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आ रहे हैं।

Advertisement

इस बार भी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या करोड़ों में होगी, ऐसे में स्कूली बच्चों की परेशानी और ट्रैफिक डायवर्जन को देखते हुए पहले साल की तरह ही इस बार भी यह व्यवस्था जारी रहेगी। सावन भर प्रत्येक सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे और रविवार को ही खुलेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa