चन्दौली
सावन में भीड़ को देखते हुए आरपीएफ अलर्ट, यात्रियों से सावधानी बरतने की अपील

पीडीडीयू नगर (चंदौली)। सावन माह में बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाली ट्रेनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए आरपीएफ ने सोमवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान यात्रियों से यात्रा के दौरान अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करने, जहरखुरानी से बचाव के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान वैद्यनाथ धाम जाने वाली ट्रेनों में डॉग स्क्वायड के साथ जांच की गई।
सावन माह की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। सावन माह में द्वादश ज्योतिर्लिंगों में एक बाबा वैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक के लिए ट्रेनों से जाने वाले कांवड़ियों की भीड़ पीडीडीयू जंक्शन पर उमड़ती है। सावन के पहले दिन बाबा के जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों के जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। पीडीडीयू जंक्शन से कांवड़िए ट्रेनों से बिहार के सुल्तानगंज पहुंचते हैं। यहां गंगाजल कांवड़ में लेकर बाबा वैद्यनाथ धाम के लिए यात्रा शुरू करते हैं।
ऐसे में पीडीडीयू स्टेशन पर सुरक्षा प्रशासन के लिए चुनौती होती है। इसको देखते हुए रेलवे सुरक्षा बल ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के नेतृत्व में डॉग स्क्वायड के साथ मिलकर आरपीएफ ने जागरूकता अभियान शुरू किया। इसके तहत यात्री हाल, फुटओवर ब्रिज, वेटिंग हाल में पहुंचकर यात्रियों को यात्रा के दौरान अनजान लोगों से दोस्ती न करने, खाने-पीने का सामान न लेने, संदिग्ध वस्तु अथवा संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर इसकी सूचना आरपीएफ को देने का आह्वान किया।
इस दौरान डॉग स्क्वायड के साथ वैद्यनाथ धाम और सुल्तानगंज की ओर जाने वाली ट्रेनों में जांच की गई। अभियान में एसआई सरिता गुर्जर, अश्विनी कुमार, आरक्षी श्याम सुंदर यादव, दीपक कुमार, एसके त्रिपाठी, डीके यादव आदि रहे। आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।