अपराध
समझौते के बहाने घर बुलाकर चापड़ से हमला, चार घायल
वाराणसी | क्रिकेट के विवाद में दो पक्षों के बीच हुई झगड़े की घटना ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि एक पक्ष ने शुक्रवार की रात को समझौते का बहाना कर दूसरे पक्ष के युवकों को अपने घर बुलाया और फिर उन पर चापड़ सहित अन्य धारदार हथियारों से हमला कर दिया। घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जो खुद ही किसी तरह जान बचाकर अस्पताल पहुंचे।
घटना के संबंध में घायल दीपक यादव ने बताया कि कुछ दिन पहले क्रिकेट के खेल में हुए विवाद के बाद खारीकुआं निवासी श्रेयांश यादव ने समझौते के लिए उन्हें अपने घर बुलाया था। दीपक अपने दो भाई मयंक, अंकित और मामा के बेटे विशाल यादव के साथ वहां पहुंचे। बातचीत के दौरान श्रेयांश, मनोज और सोनू यादव ने उन पर हमला शुरू कर दिया। हमले की आवाज सुनकर अन्य लोग भी हथियार लेकर वहां आ गए और युवकों को बुरी तरह पीटा।
इस घटना में अंकित यादव को सबसे ज्यादा चोटें आई हैं, जिसमें उनके सिर और पेट पर गंभीर घाव हुए हैं। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने गंभीर हमला होने के बावजूद मामले को हल्की धाराओं में दर्ज किया और तहरीर को भी बदलवाया। उनका कहना है कि पुलिस अभी तक सीसीटीवी फुटेज भी चेक करने नहीं पहुंची है।
दशाश्वमेध थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि दीपक यादव की तहरीर के आधार पर श्रेयांश यादव, मनोज यादव, सोनू यादव और 7 अज्ञात व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।