जौनपुर
सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष नजरबंद
जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष के घर पुलिस ने अमित शाह का पुतला फूंकने की सूचना पर पहुंचकर उन्हें नजरबंद कर दिया। यह कार्रवाई तब हुई जब पुलिस को जानकारी मिली कि समाजवादी छात्र सभा के नेता और कार्यकर्ता गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंकने की योजना बना रहे थे।
पुलिस अधीक्षक पूर्वांचल संतोष कुमार यादव मय फोर्स के साथ जगदीशपुर गांव पहुंचे और समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार प्रजापति को उनके घर पर ही नजरबंद कर दिया। पुलिस ने पूरे दिन उनकी गतिविधियों पर नजर रखी और अन्य कार्यकर्ताओं को भी चेतावनी दी।
इस कार्रवाई से समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं के मंसूबे धरे के धरे रह गए और वे अमित शाह का पुतला फूंकने में असफल रहे। जिलाध्यक्ष दिलीप प्रजापति ने कहा कि “हमारे प्रयासों को रोकने की कोशिश की जा रही है, लेकिन यह हमारा अंतिम संघर्ष नहीं है। महंगाई, भ्रष्टाचार और भेदभावपूर्ण नीतियों के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”