Connect with us

राज्य-राजधानी

शादी एक संस्कार है, कोई लेन-देन नहीं : सुप्रीम कोर्ट

Published

on

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने हिंदू विवाह पर बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा कि, हिंदू मैरिज एक्ट 1955 के तहत शादी की कानूनी आवश्यकताओं और परिवत्रता को स्पष्ट किया है। यह एक संस्कार है, कोई लेन-देन नहीं है। इसलिए इसके लिए सिर्फ प्रमाण पत्र काफी नहीं है।‌ हिंदू धर्म में सात फेरे और अन्य रीति रिवाज जरूरी हैं। हिंदू मैरिज एक्ट के सेक्शन 8 के तहत शादी का रजिस्ट्रेशन जरूरी है और सेक्शन 7 के तहत हिंदू रीति रिवाज से शादी होना भी आवश्यक है।

कोर्ट ने आगे कहा कि, सेक्शन 8 इस बात का प्रमाण है की दो लोगों ने सेक्शन 7 के तहत सभी रीति-रिवाजों के साथ शादी की है। जस्टिस बीवी नागरत्न और जस्टिस अगस्टिन जॉर्ज मैसी की बेंच ने फैसले में कहा कि अगर भविष्य में कोई कपल अलग होना चाहता है तो उस समय शादी के दौरान हुए रीति रिवाजों की तस्वीरें प्रमाण के तौर पर पेश करना जरूरी होती हैं।

कोर्ट ने बताया समाज में शादी का क्या है महत्व ? बेंच ने कहा कि, शादी कोई कमर्कशियल ट्रांसेक्शन नहीं है। एक महिला और पुरुष के बीच एक रिश्ता कायम करने के लिए एक जरूरी प्रक्रिया है। ताकि दोनों मिलकर एक परिवार बनाएं, जो भारतीय समाज की बेसिक इकाई है। विवाह एक संस्कार है और समाज में इसे महान मूल्य की संस्था के रूप में स्थान दिया जाना चाहिए। हम युवा लड़के-लड़कियों से आग्रह करते हैं कि, शादी करने से पहले इसके बारे में गहराई से सोचें कि भारतीय समाज में यह संस्था कितनी पवित्र है।

नाच-गाने और शराब पीने-खाने का आयोजन नहीं है शादी – बेंच ने यह भी कहा कि, शादी शराब पीने-खाने, नाच-गाने या अनुचित दबाव में दहेज और गिफ्ट लेने-देने का आयोजन नहीं है, जिसकी वजह से आपराधिक कार्रवाई भी हो सकती हैं।

क्या हैं हिंदू मैरिज एक्ट के सेक्शन 7 और सेक्शन 8 ? बेंच ने कहा कि, हिंदू मैरिज एक्ट के सेक्शन 8 के तहत शादी का रजिस्ट्रेशन जरूरी है और यह इस बात का प्रमाण है कि सेक्शन 7 के तहत हिंदू रीति-रिवाजों के साथ शादी हुई है। सेक्शन 5 में कहा गया है कि, सेक्शन 7 के प्रावधानों के अनुरूप रीति रिवाजों के साथ शादी जरूरी है। अगर किसी शादी में इसकी अनुपस्थिति देखी जाती है तो ऐसी शादी कानून की नजर में हिंदू विवाह नहीं माना जाएगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa