Connect with us

वाराणसी

वाराणसी से तीसरी बार जीत की हैट्रिक लगाएंगे पीएम मोदी ?

Published

on

चुनावी समीकरण के परिप्रेक्ष्य से यूपी के सबसे प्रमुख सीटों के रूप में वाराणसी की अपनी अलग प्राथमिकता है क्योंकि यूपी की वाराणसी सीट सबसे वीवीआईपी सीट रही है। इस सीट से पिछले दो बार से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद रहे हैं। पीएम मोदी तीसरी बार भी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी इस सीट पर एक बार से पीएम मोदी की बड़ी जीत की तैयारी में जुटी हुई है। वहीं विपक्षी दल सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन में ये सीट कांग्रेस के हिस्से में आई है। हालांकि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को मैदान में उतारा जा सकता है।

लोकसभा की 80 सीटों में वाराणसी की सीट सबसे सुर्खियों में रहती है और इस सीट पर पहले से भी बीजेपी का दबदबा कायम रहा है। 2014 से पहले इस सीट पर बीजेपी से मुरली मनोहर जोशी कायम रहे। 2014 के बाद से पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी के सांसद के तौर पर काशी के लोगों के चहेते बन गए। इसके बाद 2019 के चुनाव में भी उन्होंने दूसरी बार सांसद के रूप में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की। अब 2024 में तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगे।

वाराणसी सीट से बीजेपी के कई दिग्गज सांसद रह चुके हैं, लेकिन पीएम मोदी के एंट्री के बाद से यहां का चुनाव काफी दिलचस्प रहा है। साल 2014 में आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे, और दूसरे नंबर पर रहे। कांग्रेस के अजय राय तीसरे और बसपा चौथे नंबर पर रही। पीएम मोदी को इस चुनाव में 32.89 फ़ीसदी वोट मिले। जबकि केजरीवाल को सिर्फ 11.85 फ़ीसद वोट मिले।

2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने मिलकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा। इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले से भी कहीं ज़्यादा 6,74,664 वोट मिले और वोट फीसद 63.6% रहा. सपा की शालिनी यादव दूसरे नंबर पर रही। उन्हें कुल 1,95,159 वोट मिले और वोट 18.4% रहा। तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अजय राय रहे, उन्हें 14.38% वोट के साथ कुल 1,52,548 मत मिले।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page