वाराणसी
वाराणसी : सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में काशीवासी इस दिन से कर सकेंगे प्रवेश
स्टेडियम में एंट्री की शर्तें
वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम आज से खिलाड़ियों के लिए खुलने जा रहा है। सबसे पहले इंडोर स्विमिंग पूल का उद्घाटन किया जाएगा जो आज दोपहर 3 बजे खिलाड़ियों की मौजूदगी में पूजा-पाठ के साथ शुरू होगा।
इसके बाद अन्य खेल सुविधाएं भी क्रमशः शुरू की जाएंगी। लगभग चार साल से प्रशिक्षण बंद होने के कारण खिलाड़ी यहां अभ्यास नहीं कर पा रहे थे लेकिन अब खिलाड़ियों और आम जनता को इसका लाभ मिलेगा।
स्टेडियम में प्रवेश के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की गई हैं। 17 साल से कम उम्र के खिलाड़ियों को 200 रुपये सालाना और उससे अधिक उम्र के खिलाड़ियों व मॉर्निंग वॉकरों को 300 रुपये महीना देना होगा। सभी के लिए खेल विभाग से आई कार्ड बनवाना अनिवार्य है और आई कार्ड के बिना प्रवेश नहीं मिलेगा। मॉर्निंग वॉकर और खिलाड़ी केवल अपने निर्धारित क्षेत्रों में ही रह सकेंगे।
स्टेडियम के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके।स्टेडियम एक दिसंबर से आम जनता के लिए भी खोला जाएगा, लेकिन इसके लिए विशेष नियम होंगे।
सबसे पहले पंजीकृत खिलाड़ियों को प्रवेश मिलेगा और नए पंजीकरण मार्च में किए जाएंगे। प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए पुराने खिलाड़ियों को उनके पुराने दरों पर ही प्रवेश दिया जाएगा। स्टेडियम में बॉक्सिंग का प्रशिक्षण 18 तारीख से शुरू होगा जबकि कुश्ती का अभ्यास खेलो इंडिया योजना के तहत 20 तारीख से प्रारंभ होगा। इसके अलावा सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन भी इसी महीने इसी स्टेडियम में किया जाएगा। 20 तारीख के बाद क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी जैसी खेलों की शुरुआत भी की जाएगी।