सियासत
ललितेशपति त्रिपाठी ने बीजेपी सांसद विनोद बिंद के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर की याचिका

रिपोर्ट – ए.के. फारुकी
भदोही। तृणमूल कांग्रेस के नेता ललितेशपति त्रिपाठी ने बीजेपी सांसद विनोद बिंद के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। उनके इस कदम से पूर्वांचल के सियासी गलियारे में हड़कंप है।
इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए ललितेशपति त्रिपाठी ने कहा कि, किसी अन्य दल का सदस्य रहते हुए भाजपा के चुनाव चिन्ह पर 78-भदोही लोकसभा से उम्मीदवार बन कर डॉ विनोद कुमार बिंद ने संविधान की 10वीं अनुसूची एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के नियमों का उल्लंघन किया है। इसी आधार पर मैंने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नियमों के अनुसार रजिस्ट्रार जनरल के समक्ष एक चुनाव याचिका प्रस्तुत कर यह मांग की है कि 78-भदोही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में डॉ. विनोद कुमार बिंद का निर्वाचन अमान्य घोषित किया जाए।
Continue Reading