Connect with us

वाराणसी

रेल सफर हुआ महंगा, जानें कितने रुपये बढ़ा टिकट रेट

Published

on

वाराणसी। दिल्ली, मुंबई, हावड़ा और जम्मू जाने वाली ट्रेनों के किराए में नई दरें लागू हो गई हैं। 2020 के बाद रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों में यह पहला बड़ा बदलाव किया है। रेलवे ने बताया कि एसी फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड, सीसी और ईसी के किराए में भी समान वृद्धि की गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रेनों के किराए में 10 रुपये से लेकर 70 रुपये तक की वृद्धि की गई है। वाराणसी से दिल्ली तक स्लीपर का किराया 10 रुपये और इकॉनमी क्लास का 25 रुपये बढ़ा है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 500 किलोमीटर तक के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी के टिकट महंगे हुए हैं।

बनारस और वाराणसी कैंट के मुख्य आरक्षण केंद्रों के पर्यवेक्षकों ने बताया कि मुंबई, दिल्ली और हावड़ा जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा है। जनरल टिकट में आधा पैसा, स्लीपर में एक पैसा और वातानुकूलित कोच में दो पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ाया गया है।

स्लीपर कोच के नए रेट

Advertisement

दिल्ली (शिवगंगा एक्सप्रेस) – पहले 430 रुपये, अब 440 रुपये (10 रुपये वृद्धि)

मुंबई (महानगरी एक्सप्रेस) – पहले 625 रुपये, अब 665 रुपये (40 रुपये वृद्धि)

जम्मू (बेगमपुरा) – पहले 590 रुपये, अब 600 रुपये (10 रुपये वृद्धि)

हावड़ा (विभूति एक्सप्रेस) – पहले 430 रुपये, अब 445 रुपये (15 रुपये वृद्धि)

वातानुकूलित इकॉनमी कोच के नए रेट

Advertisement

दिल्ली – पहले 1040 रुपये, अब 1065 रुपये (25 रुपये वृद्धि)

मुंबई – पहले 1700 रुपये, अब 1750 रुपये (50 रुपये वृद्धि)

जम्मू – पहले 1500 रुपये, अब 1570 रुपये (70 रुपये वृद्धि)

हावड़ा – पहले 1100 रुपये, अब 1155 रुपये (55 रुपये वृद्धि)

रेलवे ने बताया कि एसी फर्स्ट, सेकेंड, थर्ड, सीसी और ईसी के किराए में भी समान वृद्धि की गई है।

Advertisement

तत्काल टिकट के लिए आधार अनिवार्य

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बिना आधार नंबर के तत्काल टिकट बुक नहीं हुए। काउंटरों पर भी यात्रियों से आधार नंबर मांगा गया। कैंट और बनारस स्टेशन के आरक्षण काउंटरों पर तत्काल टिकट लेने आए यात्रियों को पहले ही सूचित कर दिया गया था कि बिना आधार के टिकट नहीं बनेंगे। अब ट्रेनों के आरक्षण चार्ट भी आठ घंटे पहले तैयार हो रहे हैं, जबकि पहले यह चार घंटे पहले बनता था।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa