Connect with us

वाराणसी

रेलवे प्रशासन द्वारा “स्वच्छ प्रसाधन” दिवस मनाया जा रहा

Published

on

वाराणसी : भारतीय रेलवे द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल –स्वच्छ भारत अभियान के उपलक्ष्य में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर,2022 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” चलाया जा रहा है । इसी क्रम में वाराणसी मंडल पर इस पखवाड़े के अंतर्गत भी “स्वच्छ प्रसाधन” दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा नमित अधिकारियों ने वाराणसी मंडल के बनारस, वाराणसी सिटी,गाजीपुर सिटी, बलिया, आजमगढ़, बेल्थरा रोड, सीवान, छपरा, भटनी एवं सलेमपुर स्टेशनों के स्टेशन परिसर में स्थित पब्लिक टॉयलेट्स , पे एण्ड यूज , स्टेशन के सराउन्डिंग एरिया में शौचालयों/मूत्रालय एवं उपलब्ध प्रसाधनों की गहन साफ-सफाई , ड्रेनेज सिस्टम तथा जरूरी मरम्मत कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित किया गया ।
इस दौरान वाराणसी सिटी, बनारस, सारनाथ, गाजीपुर सिटी,बेल्थरा रोड, बलिया, भटनी, आजमगढ़, सीवान एवं छपरा स्टेशनों के प्रतीक्षालयों,यात्री आवासों समेत कार्यलयों ,प्रशिक्षण केंद्रों एवं रेलवे आवासीय कालोनियों में पानी की निर्बाध सप्लाई एवं जल निकासी के नालों एवं नालियों की सफाई की गई और आवश्यकता अनुसार सुधार भी कराया गया ।
इस दौरान स्टेशनों एवं रेलवे परिसरों में कोरोना काल में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गन्दगी से होने वाले नुकसान पर यात्री जनता में पम्फलेट बांटे गये। आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति स्वउत्प्रेरित होने एवं जागरूक रहने हेतु प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर ऑडियो/ वीडियो संदेशों के माध्यम से आम जन को जागरूक किया जा रहा है ।
स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में कल आज Anti Littering Campaign दिवस मनाया जायेगा जिसमें नामित अधिकारीयों एवं टीम द्वारा रेल पटरियों,स्टेशन परिसर आदि स्थानों पर खुले में शौच को रोकने हेतु अभियान चलाया जायेगा और दण्ड का प्रावधान कर रोका जायेगा। प्रदुषण फ़ैलाने वाले एवं धूम्रपान करने वाले लोगों के खिलाफ रेलवे स्टेशनों पर टिकट जाँच एवं जुर्माना अभियान चलाया जायेगा ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa