Connect with us

जौनपुर

रामपुर को सुंदर बनाने के लिए नगर पंचायत ने उठाया बड़ा कदम

Published

on

जौनपुर (जयदेश)। रामपुर नगर पंचायत के चेयरमैन विनोद कुमार जायसवाल स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए सक्रिय दिखाई दिए। उन्होंने नगरवासियों और दुकानदारों से अपील की कि वे स्वच्छता मिशन के महत्व को समझें और इसे सफल बनाने में योगदान दें।

उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि सुखा और गीला कूड़ा अलग-अलग डस्टविन में डालें, जिससे नगर साफ-सुथरा दिखे। इस दिशा में पूरे नगर में हरा और नीला डस्टविन वितरित किया गया।

चेयरमैन ने यह भी कहा कि यह नगर हम सभी का है और हमें इसे साफ और सुंदर बनाए रखना चाहिए, ताकि बाहर से आने वाले लोग इसे देखकर प्रभावित हों। इस मौके पर वरिष्ठ लिपिक मनीष कुमार मिश्रा ने भी उपस्थित होकर नगरवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के बारे में बताया और हिदायत दी कि कूड़ा संग्रहण के लिए दिए गए डस्टविन का सही तरीके से उपयोग करें। इस कार्यक्रम में वार्ड के सभासद भी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa