Connect with us

राज्य-राजधानी

यूपी पुलिस भर्ती की आयु सीमा में 3 साल की छूट, लखनऊ समेत कई जिलों में युवाओं ने किया था प्रदर्शन

Published

on

प्रदेश भर में युवाओं के प्रदर्शन के बाद यूपी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 साल की छूट दे दी गई है। मंगलवार देर शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव को निर्देश दे दिए हैं। पुलिस भर्ती में पहले उम्र सीमा 22 साल थी और अब 25 साल हो जाएगी। इस मामले को लेकर बीजेपी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी पत्र लिखकर सीएम से आयु सीमा में छूट देने की मांग की थी। इसके अलावा लखनऊ में आरएलडी ने भी जीपीओ तक पैदल मार्च निकाला था। कई जिलों में युवाओं ने प्रदर्शन कर छूट देने की मांग की थी। 27 दिसंबर से भर सकेंगे फॉर्म अभ्यर्थी 27 दिसंबर से फॉर्म भर सकेंगे। फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 16 जनवरी 2024 है। फॉर्म में किसी तरह की गलती होने पर उसे 18 जनवरी तक सुधारा जा सकता है। फॉर्म भरने की फीस 400 रुपए तय की गई है। 60,244 पदों में जनरल वर्ग के लिए 24,102 पद, पिछड़ा वर्ग के लिए 16,264, एससी वर्ग के लिए 12,650, एसटी वर्ग के लिए 1204 और EWS के लिए 6,024 पद तय किए गए हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa