अपराध
युवक का शव फेंककर भागे कार सवार बदमाश

जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के बदलापुर-महराजगंज मार्ग स्थित सराय त्रिलोकी मोड़ के पास गुरुवार की अपराह्न चार पहिया वाहन सवार बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। खून से लथपथ युवक का शव देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान ऊदपुर घाटमपुर निवासी हर्षित उर्फ साहिल सिंह (26) के रूप में हुई, जो अवनीश सिंह का इकलौता पुत्र था। परिजनों के अनुसार, बदमाशों ने हर्षित को घर से अगवा कर लिया था। उसकी मां ने बदमाशों की गाड़ी का पीछा भी किया, लेकिन वे फरार हो गए। करीब एक घंटे बाद सराय त्रिलोकी मोड़ के पास हर्षित का शव बरामद हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही सीओ प्रतिमा वर्मा मौके पर पहुंचीं और सर्कल पुलिस टीम के साथ बदमाशों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश दी। मामले पर प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मामला दर्ज कर बदमाशों की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस टीम हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है।