Connect with us

राज्य-राजधानी

मोदी के रोड शो से पहले SPG अयोध्या पहुंची

Published

on

SSF ने संभाली एयरपोर्ट की सुरक्षा; कोलकाता, मुंबई, गोवा, चेन्नई की फ्लाइट मिलेंगी

अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा है। उससे पहले 30 दिसंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच रहे हैं। वो यहां रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का इनॉगरेशन करेंगे। इसके अलावा, 8 किमी. लंबा रोड शो भी करेंगे। यह पहला मौका होगा जब पीएम अयोध्या में रोड शो करेंगे।
30 दिसंबर को हुए मेगा इवेंट से पहले विशेष सुरक्षा बल (SPG) अयोध्या पहुंच चुकी है। वहीं, अयोध्या एयरपोर्ट की सुरक्षा उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल (UP SSF) संभाल चुकी है। इस बीच, एयरपोर्ट से मिलने वाली उड़ान को लेकर भी नए ऐलान हुए हैं।
अब दिल्ली के साथ, अयोध्या एयरपोर्ट से अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, गोवा की फ्लाइट शुरू होंगी। इससे देश के प्रमुख शहरों से अयोध्या की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa